इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे बकेवर। पिछले कई दिनों से मौसम के तेवर में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। गुरुवार को दोपहर में हल्की धूप से लोगों को कुछ राहत मिली। शुक्रवार को हल्की बदली से सुबह की शुरूआत हुई लेकिन कुछ देर बाद धूप निकली। लेकिन दोपहर होते ही मौसम के फिर से करवट बदलते ही बदली और हल्की हवाएं चलने से सर्दी अपना असर दिखाने लगी। शाम को गलन भरी पड़ने से लोगों को आग का सहारा लेना पड़ा। 31 दिसंबर से लेकर बुधवार लगातार चार दिन तक लोग धुंध और बदली की वजह से धूप देखने तक को तरस गए थे।
हालांकि गुरुवार को सुबह की शुरुआत धुंध और बदली से हुई। लेकिन दोपहर होने से पूर्व धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली। जो पूरे दिन रही। शुक्रवार को भी लोगों को ऐसा ही मौसम होने की उम्मीद थी, लेकिन सुबह हल्की बदली रही। दोपहर होने से पूर्व कुछ देर के लिए धूप के दर्शन हुए लेकिन फिर से बदली हो गई। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 व अधिकतम 13 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम वैज्ञानिक अजय मिश्रा ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी तीन दिन आसमान साफ रहने के आसार हैं। लेकिन बाद के दिनों में बादल छाए रहने की वजह से 10 जनवरी को गरज चमक के साथ ओलावृष्टि व ते हवाएं चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।


































