उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना-बिधूना मार्ग पर बुधवार रात लगभग साढ़े आठ बजे ओवरटेक के प्रयास में आगे जा रही बाइक का कट लगने से दूसरी बाइक डंपर जा घुसी। हादसे में बाइक सवार बाबा-पौत्र की मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया। सुरेंद्र शाक्य (55), अपने बेटे प्रवेश शाक्य (24) और पौत्र रिहान्स (3) निवासी ढकपूरा भरथना के साथ बुधवार रात बकेवर के गांव संतोषपुर स्थित ससुराल से एक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया। यहां डॉक्टरों ने सुरेंद्र और रिहान्स को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रवेश को गंभीर हालत में आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया। सुरेंद्र के चचेरे भाई बबलू शाक्य ने बताया है कि सुरेंद्र शाक्य अपने पुत्र व नाती के साथ ससुराल से लौट रहे थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा बाइक ओवरटेक करने में कट लगने की वजह से होने की बात सामने आई है।
हादसे में बाबा-पौत्र की मौत हो गई। एक को गंभीर हालत में आयुर्विज्ञान विवि रेफर किया गया है।रास्ते में भरथना-बिधूना मार्ग पर सती मंदिर के पास बाइक को ओवरटेक करने में आगे जा रही बाइक का कट लग गया। ऐसे में सुरेंद्र की बाइक अनियंत्रित होकर पास से निकल रहे डंपर से टकरा गई फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































