एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे सकीट। कोतवाली नगर पुलिस ने लूट की साजिश रचते 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि 3 बदमाश भागने में सफल रहे। इनकी पुलिस तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी निर्दाेष सिंह सेंगर ने बताया कि अभिषेक निवासी सुनहरी नगर और साहिल निवासी जीटी रोड गोशाला थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया गया है। इनसे एक तमंचा-कारतूस, बिना नंबर प्लेट की दो बाइकें बरामद की गई हैं।
बताया कि निशांत यादव निवासी गंगनपुर, आर्यन यादव निवासी खुसालगढ थाना रिजोर और विश्वराज निवासी शांतिनगर थाना कोतवाली नगर फरार हो गए हैं। इन तीनों के नाम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर सामने आए हैं। वहीं गैंगस्टर के वांछित आरोपी मुकुल निवासी जाटवपुरा को भी पकड़ा गया है। थाना सकीट पुलिस ने चोरी के भैंसा सहित मुराद, अनस निवासीगण मोहल्ला काजी थाना सकीट और समीर मोहल्ला हाजीपुर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































