भागलपुर समाचार बिहार के भागलपुर मे रविवार का दिन कोरोना के लिहाज से डराने वाला रहा। दोपहर होते-होते 10 साल की एक संक्रमित बच्ची की मौत ने बिहार को डरा दिया, तो शाम होते-होते गया जिले में एकमुश्त चार कोविड पॉजिटिव केस सामने आ गए। जिस बच्ची की मौत हुई, वह एक समारोह से लौटी थी। उस समारोह में कई राज्यों से लोग आए थे। पटना और गया संक्रमण के लिहाज से हमेशा आगे रहते हैं और वही ट्रेंड इस बार भी है। बाहर से आने वालों के जरिए संक्रमण फैल रहा है। ताजा केस ऐसे इलाकों से सामने आ रहे हैं, जहां के लोग खुद बाहर नहीं गए लेकिन धार्मिक पर्यटन के लिए गया आए लोगों की भीड़ में जरूर गए हैं। मतलब, अब संक्रमण की चेन बनने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि सभी लोग मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। भीड़-भाड़ में जाने से बचें। कोविड के लक्षण दिखने पर फौरन जांच करवाएं।
बिहार सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें।कोरोना कितना फैल चुका है, यह अभी पक्का-पक्का पता नहीं चल रहा है। जो केस जांच के लिए आए हैं, उनमें अबतक एक्टिव केस की संख्या गया में ही नौ हो चुकी है। इनमें रविवार को मिले चार नए मामले शामिल हैं। गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना के चार नए केस सामने आए, जिनमें तीन गुरारु प्रखंड व एक गया शहर के नई गोदाम का निवासी है। उन्होंने बताया कि इन सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटना भेजा जा रहा है। शनिवार को भी गया जिला में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए थे। इससे पहले तीन दिन पूर्व भी गया में काेरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए थे। एक्टिव केस नौ हैं।
इससे पहले, सुबह आठ बजे तक की खबर के अनुसार पटना, गया और दरभंगा में कोरोना के सात पॉजिटिव केस के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आईजीआईएमएस पटना भेजा गया था। पटना सिटी में कोरोना के तीन महिलाएं संक्रमित मिलीं।इनमें से दो पटना जिले की और तीसरी नालंदा की रहने वाली हैं। यह होम आइसोलेशन में हैं। बताया जा रहा है कि तीनों अन्य बीमारियों का इलाज कराने आईं थीं, लेकिन कोविड टेस्ट में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर दरभंगा में सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत लेकर डीएमसीएच पहुंची 52 वर्ष की महिला की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग से कराई गई आरटीपीसीआर रिपोर्ट के अनुसार महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। रोहतास जिले में चार दिन पूर्व कोरोना के चार मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। इसमें तीन युवा और एक 10 साल की बच्ची थी। पॉजिटिव बच्ची का नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।तीन युवकों को होम आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा था।


































