उत्तर प्रदेश के चित्रकूट तुलसी प्रीमियर लीग दिव्यांग राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच तुलसी स्मारक प्रांगण में खेले गए। जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड की टीमें शामिल हुई। यूपी व महाराष्ट्र की टीम के बीच रोचक मैच खेला गया। इसमें अंतिम गेंद में यूपी ने महाराष्ट्र को हरा दिया।मंगलवार को मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता अजय मिश्र ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के बीच फाइनल मैच का टाॅस हुआ।
महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 99 रनो का लक्ष्य रखा। बैटसमैन लाखन डोके ने तीन छक्के, तीन चौकों की मदद से 37 गेंदों में 51, गोविंद ने 35 रन बनाएं। यूपी के स्ट्राइक बोलर धर्मेश, पिंटू यादव ने दो-दो विकेट, कार्तिकेय ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने रोमांचक मैच में 15वें ओवर की अंतिम गेंद में 1 रन लेकर मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच व सीरीज का पुरुस्कार भाजपा नेता पुनीत मिश्रा ने वितरित किया। कैप्टन तनवीर अहमद को ट्राफी प्रदान की।मैच के आयोजक अतुल गिरी गोस्वामी ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण कई प्रदेशों की टीमे नही प्रतिभाग कर सकीं। अगले वर्ष दिव्यांगजनों का वृहद टूर्नामेंट कराया जायेगा। अंपायर की भूमिका जैकी जायसवाल, प्रशांत सोनी, थर्ड अंपायर विकास जायसवाल ने निभाई। कमेंट्री संजय दत्त शुक्ला, यस मिश्रा ने की।
































