हमीरपुर के फ़तेहपुर क्षेत्र मे एक बाइक मे साँड ने टक्कर मार दी बाइक सवार देवर की मौके पर ही मौत हो गयी ओर भाभी घायल हो गयी बाइक सवार देवर और भाभी बाइक अनियंत्रित होने पर गिर पड़े। हादसे में इलाज के दौरान देवर की मौत हो गई। वहीं, भाभी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हथगाम थाना क्षेत्र के मकदूमपुर कला गांव निवासी अंकित यादव (22) अपनी भाभी रूमा देवी (28) पत्नी जयसिंह को गुरुवार देर शाम बाइक से लेकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र मायके छोड़ने जा रहा था। हथगाम के सरॉयहार के पास जैसे ही बाइक पहुंची तभी सांड़ की टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिरकर संभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देखकर आसपास के लोग पहुंचे। एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टर ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। घायल रूमा देवी को कानपुर हैलट रेफर किया आवारा जानवरो का हर जगह बड़ा प्रकोप हे आए दिन हादसे होते हे बीच सड़क पर घूमने या बैठने के कारण हादसा होता हे पुलिस जांच कर रही हे


































