उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘मेरा हक’ फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा से मिलकर मांग की है कि उत्तराखंड से पहले यूपी में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू किया जाए। इकबाल सिंह शुक्रवार को बरेली पहुंचे, सर्किट हाउस में फरहत नकवी ने उनसे मुलाकात कर यह मांग की। फरहत नकवी ने इकबाल सिंह को बताया कि मुस्लिम महिलाएं यूसीसी के पक्ष में हैं। प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र भी लिख चुकी हैं। उनका संगठन लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रहा है। खासकर मुस्लिम महिलाओं को इसके फायदाें के बारे में बताया जा रहा है। इस मुहिम को हम पूरे प्रदेश में चला रहे हैं, ताकि समाज में यूसीसी का सही मतलब समझा सके। यह भी कहा कि कुछ उलमा यूसीसी को लेकर कौम के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हमें कौम की महिलाओं को गुमराह होने से बचाते हुए उनको बराबरी का अधिकार दिलाना है। इस संबंध में उन्होंने आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन भी दिया।


































