मैनपुरी समाचार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी मे औडे़न्य पड़रिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से धोखाधड़ी कर कर्ज लेने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। न्यायालय के आदेश पर 7 और लोगों के खिलाफ फर्जी अभिलेख लगा कर 67 लाख रुपये का कर्ज लेने का मामला दर्ज किया गया है। बैंक से धोखाधड़ी मामले में कुल 19 लोगों पर केस दर्ज किए जा चुके हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा की औडे़न्य पड़रिया शाखा से धोखाधड़ी कर लिया कर्ज अब लाखों में नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ से ऊपर जा चुका है। न्यायालय के आदेश पर सोमवार को सात और लोगों के खिलाफ 67 लाख रुपये का कर्ज लेने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
अंकित जैन निवासी न्यू गाड़ीवान ने 20 जनवरी 2018 को 10 लाख रुपये, यशपाल सिंह पातराहार अंगौथा ने 21 मार्च 2018 को राठौर एग स्टोर के नाम से 10 लाख रुपये का कर्ज लिया। ईश्वर दयाल निवासी करहल रोड मोहल्ला अग्रवाल ने 21 मार्च 2018 को 5 लाख रुपये फर्जी जीएसटी, आईटीआर लगाकर कर्ज लिया। मोहम्मद मोहसिन ने 15 जून 2018 को 10 लाख रुपये और 12 लाख रुपये कार लोन, मोहम्मद शहजाद ने 15 जून 2018 10 लाख रुपये, महेंद्र शर्मा निवासी उत्तरी छपट्टी ने 20 अप्रैल 2018 को 5 लाख और सुपनिल निवासी पातराहार ने लक्ष्मी कलेक्शन भांवत चौराहे के नाम 5 लाख रुपये का कर्ज लिया। सभी के कागजात, फर्म आदि जांच में फर्जी पाए गए।
पूर्व में प्रबंधक शाखा प्रबंधक सोनी रानी की शिकायत पर 12 लाेगों के खिलाफ 83.70 लाख रुपये धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है। अब सात लोगों के खिलाफ 67 लाख रुपये कर्ज की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। धोखाधड़ी कर कुल 19 लोगों ने अभी तक एक करोड़ 50 लाख सत्तर हजार रुपये का कर्ज लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे


































