उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कंचौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम 7:30 बजे के करीब डाउन लाइन से गुजर रही तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। करीब 30 मिनट दिल्ली हावड़ा रूट का डाउन ट्रैक बाधित रहा। आनंद बिहार दिल्ली से चलकर मऊ को जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन (दिल्ली आनंद बिहार-मऊ एक्सप्रेस) को शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे लूप लाइन के प्लेट फार्म नंबर एक पर तेजस गुजारने के लिए रोका गया।ट्रेन के रुकने पर कुछ यात्री ट्रैक के पास उतर कर आ गए। इसी बीच 7:38 बजे के करीब दिल्ली से कानपुर की और जा रही तेजस एक्सप्रेस गुजरी। तभी कंचौसी स्टेशन के पश्चिमी छोर पर ट्रैक पर मौजूद दो लोगों की तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई।हादसे की जानकारी पर तेजस के लोको पायलट ने कुछ दूर जाने के बाद ट्रेन रोककर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर को हादसे की जानकारी दी। डाउन लाइन पर हादसा होने से तेजस एक्सप्रेस के पीछे आ रही शताब्दी एक्सप्रेस को भी जानकारी पर आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंची। दोनों शवों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी। करीब 15 मिनट बाद तेजस और आनंद बिहार को रवाना कर दिया गया। ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर अवनीश शास्त्री ने बताया कि तेजस एक्स्प्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है। दोनों की उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष के बीच है। मृतकों की पहचान कराने की कोशिश जारी है। कंट्रोलर को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































