उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग की अप लाइन पर पाता स्टेशन के नजदीक ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव वैलीपुर निवासी सहज नाथ का 26 वर्षीय पुत्र रामबाबू पुणे में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। रक्षाबंधन के त्योहार पर वह घर आया था। उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाने मैनपुरी स्थित मायके गई थी। बीती रात वह पाता स्टेशन के पास पहुंचा और अप लाइन पर जा रही किसी ट्रेन से कट गया।
स्टेशन मास्टर ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच के बाद शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। जानकारी होने पर मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। युवक के एक पुत्र व एक पुत्री है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया की शव की पहचान हो गई है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


































