उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के कंचौसी में कानपुर-टूंडला मेमू में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक युवक ने कंचौसी निवासी युवक मुकेश को धक्का मार दिया। इससे वह ट्रेन के नीचे आ गया। हादसे में उसके दोनों पैर कट गए। कंचौसी कस्बा निवासी मुकेश कुमार कानपुर काम से गए थे। वहां पनकी धाम से घर जाने के लिए मेमू ट्रेन में बैठ गए। सफर के दौरान बिधूना के गांव रुरुगंज के नगला लालजू निवासी युवक अनुज यादव से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर जब मुकेश ट्रेन से उतरने लगा तो आरोपी ने उसे ट्रेन के अंदर खींच लिया।
जब ट्रेन फफूंद रेलवे स्टेशन के लिए चली। तभी आरोपी ने उसे धक्का मार दिया। इससे मुकेश ट्रेन के नीचे चला गया। इस दौरान उसके दोनों पैर कट गए।घायल को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। वहीं भाग रहे आरोपी को लोगों ने पीटकर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। हादसे के बाद करीब 30 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। हादसे की जानकारी मिलने पर इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया गया। जानकारी मिलने पर परिजन और कस्बे के लोग मौके पर पहुंच गए।
घायल मुकेश को मेडिकल कॉलेज ले गए। घटना के बाद ट्रेन से कूद कर भाग रहे आरोपी को कस्बे के लोगों ने पकड़कर पीट दिया। बाद में मौके पर पहुंची जीआरपी को सौंप दिया गया। फफूंद जीआरपी प्रभारी नरेंद्र सिंह नागर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी अनुज यादव को इटावा भेज दिया गया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































