उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में साइबर ठगी के मामले में संलिप्तता होने के शक पर गुरुवार सुबह हरियाणा पुलिस की टीम ने शहर के मोहल्ला ओमनगर निवासी युवक के घर पर दस्तक दी।हरियाणा पुलिस को फरीदाबाद साइबर थाने में दर्ज करीब 1.15 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में औरैया के कुछ लोगों तार जुड़े होने के साक्ष्य मिले थे। इस पर हरियाणा पुलिस के एसआई चैतन्य पराशर, एसआई नवीन, कांस्टेबल राजेश, अरुण व चालक संदिग्ध युवक का मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए गुरुवार सुबह 9:30 बजे के करीब ओमनगर मोहल्ले में पहुंच गए।यहां टीम ने अंकुर चौबे (30) पुत्र त्रिनेत्र चौबे के घर की घेराबंदी कर पूछताछ के लिए दस्तक दी।
टीम ने परिजनों से अंकुर के बारे में जानकारी की। इसी दौरान दूसरे प्रांत से पुलिस के आने की भनक लगने पर अंकुर ने हड़बड़ाहट में घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। सड़क पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर पुलिस परिजनों के साथ उसे जिला अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज चिचौली रेफर कर दिया। वहां कुछ ही देर बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अनहोनी पर परिजन रोने लगे।मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अंकुर करीब दो माह पहले दिल्ली में कार चलाता था। वहां हादसा हो जाने पर वह औरैया आ गया था।
वर्तमान में वह नोएडा के एक कॉल सेंटर में काम कर रहा था। उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी, एक डेढ़ साल का बेटा भी है। उसके पिता परिषदीय विद्यालय में सेवानिवृत शिक्षक हैं।पुलिस से भयभीत होकर युवक अंकुर ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। परिजनों व हरियाणा पुलिस ने घायल हो अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































