उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शहर की पॉश कॉलोनी आवास विकास में बिजली के तारों का मकड़जाल फैला है। यहां पर सड़कों से लेकर गलियों के किनारों पर बिजली के तार फैले हैं।कॉलोनी के लोगों के मुताबिक बिजली के तारों का मकड़जाल अक्सर फॉल्ट व स्पॉर्किंग की समस्या खड़ा करता है। छोटे बच्चे इससे सहमे रहते हैं। पॉश कॉलोनी की तरह यहां पर बिजली की केबलों को व्यवस्थित किया जाना चाहिए।
लोगों का कहना है कि पहले से ही यहां खस्ताहाल सड़कों पर जलभराव रहता है। वहीं सीवरेज समस्या लोगों को परेशान कर रही है। पांच हजार की आबादी कॉलोनी में तरह-तरह की समस्याआें से बेहाल है।ट्रांसफार्मरों के इर्दगिर्द भी यही स्थिति है। इससे कॉलोनी में करंट का खतरा 24 घंटे रहता है। वहीं, कॉलोनी सीवरेज और सड़कों की बदहाली से भी जूझ रही है।


































