उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बुधवार सुबह से ही तेज धूप व उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हो उठे लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और बादल घिर आए। इससे पहले भारी व बाद में शाम तक रिमझिम बारिश होती रही। इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। हालांकि इस दौरान कुछ निचले इलाकों दयालपुर, पढ़ीन दरवाजा, बनारसीदास व आर्यनगर में कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया।गुरुपूर्णिमा के चलते अजीतमल क्षेत्र के हाथी राजन स्थान पर लगे मेले में बारिश से अफरा तफरी मच गई। बारिश न थमने पर लोग बरसते पानी में ही अपने घरों को चल दिए।
गुरुपूर्णिमा पर अपने गुरुओं के यहां से दर्शन कर लौट रहे लोगों को बरसात के चलते काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं नगर पंचायत के कराए गए नाला सफाई की भी पोल खुल गई। बरसात का पानी सड़कों पर इतना भर गया कि न तो नाला और ना ही सड़क दिखाई दे रही थी। सड़क के किनारे बसे लोगों के घरों में नाले का गंदा पानी भर गया। नाले के पानी का निकास न होने की वजह से पुराना मुगल रोड टापू बन गया।
ब्लॉक रोड पर अस्पताल के पास, कोतवाली के सामने, पटेलनगर सब्जी मंडी, फिरोजनगर आदि वार्डों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा था।औरैया। बुधवार को उमस भरी गर्मी के दौरान दोपहर बाद जमकर बरसात हुई। इससे कुछ मोहल्लों में पानी भर गया तथा बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। बारिश से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से राहत मिली। वहीं, अजीतमल में हुई जमकर बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया और लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया।


































