उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सहार थाना हरपुरा मजरा पुर्वा जैन में बुधवार सुबह एक घर की कच्ची दीवार ढह गई।पुर्वा जैन गांव निवासी कैलाश चंद्र व उनकी पत्नी मजदूरी कर चार बच्चों का भरण पोषण करते हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कैलाश के मुताबिक उसने सरकारी आवास योजना में आवेदन किया। दो साल में कच्चे घर की कई बार फोटो खींची गई, लेकिन अब तक उसे पात्रता श्रेणी का हकदार नहीं माना।बुधवार सुबह बारिश के चलते कैलाश के घर की कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। इस दौरान पारिवारिक सदस्य घर के बाहर थे। कैलाश की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि वह कई सालों से कच्चे मकान में रह रही हैं।
बरसात के मौसम में हर समय जान का खतरा बना रहता है।ग्राम पंचायत सचिव अमित कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है। बीडीओ राजनारायण पांडेय का कहना है कि सर्वे की जानकारी नहीं है। अगर पीड़ित पात्रता श्रेणी में आता है तो उसकी जांच कराकर आवास दिलाया जाएगा। गनीमत रही कि पूरा परिवार हादसे के समय घर के बाहर था। इससे परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।


































