उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मुरादगंज थाना क्षेत्र के चंदनापुर दयाल सिंह गांव में घर के टिनशेड के नीचे सोए रितिक (21) के ऊपर घर की दीवार ढह गई। परिजनों ने मलबे से रितिक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कुदरत का कहर मौत बनकर रितिक के परिवार पर टूट पड़ा रितिक गांव में ही मजदूरी करके गुजर बसर करता था। उसके पिता की मौत पांच वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है।
बड़ा भाई राहुल दिल्ली में निजी कंपनी में काम करता है। परिवार में मां रूबी देवी व दो विवाहित बहनें रजनी और रागिनी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।नायब तहसीलदार प्रतिभा पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहसील प्रशासन से हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































