उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में व् पूरे देश में होली के त्यौहार के लिए लोग घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकिट बुक कर रहे है अब लोगो को वेटिंग भी फुल हो चुकी है केवल अपने गंतव्य तक जाने के लिए बसों और पैसेंजर ट्रेनों से पहुँच सकते है क्योकि ट्रेनों से आना जाना मुश्किल हो सकता है दिल्ली, गुरुग्राम, नोयडा आदि जगहों पर नौकरी कर रहे लोगों का होली के चलते घर लौटना शुरू हो गया है। इससे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। फफूंद स्टेशन पर गुरुवार को यात्रियों की संख्या प्रतिदिन के सापेक्ष डेढ़ गुना देखी गई। वहीं, क्षेत्रीय लोगों ने फफूंद से मथुरा, अयोध्या, मां वैष्णो देवी, बनारस, हरिद्वार आदि के लिए चलने वाली ट्रेनों एवं होली स्पेशल ट्रेनों व मथुरा के लिए सीधी ट्रेन के ठहराव की मांग की। सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक माह वृंदावन और गोवर्धन की परिक्रमा के लिए भी जाते हैं।इसीलिए और भीड़ बढ रही है और आने जाने वालो के लिए मुश्किल हो रही है


































