उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सोशल मीडिया पर बुधवार सुबह एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें शहर के एक मोहल्ले की गली में लग्जरी कार खड़ी है। उससे उतरे कुछ युवक गली में मौजूद जानवर को उठाकर गाड़ी में फेंक रहे हैं।वीडियो फुटेज के आधार पर शहर के ठठराई मोहल्ले की फूलमती पत्नी मेवालाल ने शिकायती पत्र दिया है। महिला के मुताबिक 29 जून की शाम करीब पांच बजे सफेद रंग की स्कॉर्पियो में कुछ लोग आए थे। आरोपी उसके दो लाख कीमत के पांच जानवर (सूअर) चोरी कर ले गए हैं। कार का नंबर यूपी 16 से शुरू होता है।
उसका दावा है कि यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है।इस संबंध में एक महिला ने कोतवाली में शिकायती पत्र देने का दावा किया है। हालांकि पुलिस मामले की जानकारी से इन्कार कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करती। मामले में कोतवाल राजकुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर शिकायती पत्र मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































