उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मॉकड्रिल के दौरान प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव ने कैडेट्स को सिविल डिफेंस की बुनियादी जानकारी दी। बाद में एनसीसी अधिकारी गौरव गुप्ता ने आपदा प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। बिधूना। पाक और भारत के बीच सीधे युद्ध की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में कस्बा बिधूना के श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में विशेष प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। ट्रेनरों ने युवाओं को सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग दी। कैडेट्स को सिखाया कि हमले की स्थिति में वह खुद को कैसे सुरक्षित रखें और कैसे दूसरों की मदद करें।
एनसीसी अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद यह प्रशिक्षण विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो गया है। इस मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी करना है। प्रवक्ता मिथिलेश त्रिवेदी व सूर्यभान ने भी युवाओं को बचाव की जानकारी दी। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स रिया, ख्याति दुबे, प्रबल प्रताप, रोहित कुमार, ऋतिक दुबे, अंजली, श्रद्धा दुबे, विमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।


































