उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में इस बार 42.70 लाख पौधरोपण का लक्ष्य मिला है। आवंटित लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने पौधरोपण के लिए स्थान चयन के साथ गड्ढा खोदाई, कीटनाशक आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पौधों के उठान की व्यवस्था के लिए भी कहा है। जिले को हरा-भरा बनाने के लिए मानसून सीजन में इस बार 42 लाख 70 हजार 460 पौधे रोपे जाएंगे। ये पौधे यमुना समेत अन्य नदियों के तटों पर लगाए जाएंगे।
इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभागवार पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित किया है। चयनित जमीन पर गड्ढों की खोदाई कर तैयारी की कवायद शुरू कर दी है।उन्होंने स्कूलों में आवश्यकता अनुरूप फलदार पौधारोपण लगवाने के बीएसए को निर्देश दिए। कहा कि जहां तक संभव हो पौधों के लिए अभिभावक भी बुलाएं लें, इससे वह अपने-अपने पौधों की देखभाल करेंगे और कोई भी पौधा नष्ट नहीं होने पाएगा। उन्होंने डिजिटल डायरी उपलब्ध कराने को कहा।प्रभागीय वनाधिकारी के मुताबिक जनपद में पौधरोपण के लिए 4270460 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है,