उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कानपुर-इटावा हाईवे पर रविवार देर रात एक ट्रक के पिछले चार पहिये निकल गए। इसके बाद डिवाइडर से टकराने के कारण ट्रक के अगले पहिये भी फट गए जनपद इटावा के थाना पछायगांव के गांव जैतपुरा निवासी नंदकिशोर शर्मा खाली ट्रक लेकर भिंड के गांव फूफ निवासी हेल्पर अमित यादव के साथ ग्वालियर से बनारस जा रहा था। सदर कोतवाली की इंडियन ऑयल चौकी से आगे चलते ट्रक से पीछे से चारों पहिये निकल गए। इसके बाद ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। इस कारण से ट्रक के अगले दोनों टायर भी फट गए।हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक व हेल्पर बच गए। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त ट्रक को हाईवे से हटवाया।
परिवहन विभाग के अनुसार ट्रक करीब 15 साल पुराना है। छह मार्च 2026 तक की फिटनेस है। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है। पहिये कैसे निकले, इसकी जांच की जा रही है।ट्रक इटावा से कानपुर की ओर जा रहा था। गनीमत रही पीछे से काई वाहन नहीं आया। वरना बड़ा हादसा हो जाता। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटवाया। हादसे में चालक व हेल्पर सुरक्षित बच गए। पुलिस की जांच में हादसे के समय ट्रक की स्पीड करीब 80 किमी. प्रति घंटा थी।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।