उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर-फफूंद मार्ग पर गुरुवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। इसी बीच उधर से गुजर रहे तहसीलदार सदर ने वाहन रुकवाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।खगीपुर निवासी वीरू (23) पुत्र गौरीशंकर बाइक से दिबियापुर की ओर से आ रहे थे। वहीं, अनंतराम गांव निवासी जोगिंदर (45) फफूंद से दिबियापुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में फफूंद-दिबियापुर रोड पर बाईपास तिराहे पर दोनों की बाइकें आमने-सामने टकरा गई।
हादसे में वीरू व जोगिंदर घायल हो गए। राहगीरों ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी l इसी बीच दिबियापुर की ओर से तहसीलदार सदर रणवीर सिंह वहां से गुजर रहे थे। हादसे को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को अपनी गाड़ी से दिबियापुर सीएचसी ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस बाइकों को कब्जे में लेकर थाने आई अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











