उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल हाईवे स्थित बिजली घर के पास शनिवार रात दूध से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से हजारों लीटर दूध बह गया। इस दौरान दूध भरने के लिए होड़ मच गई।शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे हाईवे पर बिजली घर के पास टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे बने मकानों के पास पलट गया। टैंकर पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े तथा केबिन में फंसे चालक को सकुशल बाहर निकाला।इस दौरान पीछे आ रहे दूसरे टैंकर चालक बनारस निवासी पिंटू ने हादसे की जानकारी अमूल कंपनी के अफसरों व स्थानीय पुलिस को दी दूध से भरा टैंकर पलटने की जानकारी पर आसपास के लोगों ने सड़क पर फैल रहे दूध को बर्तनों व टंकियों में भर लिया।
दूध फैलने से टैंकर के आसपास कई मीटर दायरे में तालाब सा नजारा बन गया। टैंकर चालक सुजीत बिल्कुल ठीक हैं।कस्बे के हाईवे पर बिजली घर का नजदीकी स्थल एक्सीडेंट के लिए ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है। हाईवे किनारे सर्विस रोड न होने के चलते किनारे बसे लोग दहशत में हैं। सप्ताह भर पहले ही बिजली के तारों के बंडलों से लदी डीसीएम दूसरे ट्रक में टक्कर मारते हुए इसी जगह पर मकान के पास पलट गई थी। आए दिन किसी न किसी वाहन के पलटने या आपस में टक्कर होने से यह स्थल ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है।मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है