उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में नारायनपुर निवासी राजपाल राजावत की बेटी रिचा राजावत (20) शहर के तिलक महाविद्यालय में बीएससी की छात्रा थी। गुरुवार देर शाम को उसने कमरे में कुर्सी पर चढ़कर पंखे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। काफी देर तक पौत्री के कमरे से बाहर न निकलने पर बाबा भगवान सिंह उसे बुलाने पहुंचे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुकारने पर जवाब न मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो रिचा का शव फंदे पर झूल रहा था। पास में पड़े मोबाइल में एक व्यक्ति से वीडियो कॉल चल रही थी।
कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर वीडियो कॉल नहीं चल रही थी। मोबाइल कब्जे में लिया गया है। छात्रा किससे बात कर रही इसका पता लगाने के लिए कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है शहर के मोहल्ला नारायनपुर में गुरुवार देर शाम को बीएससी की छात्रा ने एक नंबर पर वीडियो कॉल कर फंदा लगाकर जान दे दी।परिजन ने शव फंदे पर देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतारकर घटना स्थल पर छानबीन कर छात्रा का मोबाइल कब्जे में लिया है। पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास में जुटी है।मामले में जांच व परिजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































