उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना थाना क्षेत्र के रुरुगंज गांव निवासी रोहित (38) मंगलवार रात करीब आठ बजे औरैया से बाइक से अपने गांव की ओर जा रहे थे। सुभाष चौक के पास रास्ते में उसे एक युवक मिल गया। युवक ने बमुरीपुर गांव तक छोड़ने की बात कही। इस पर रोहित ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और वह बमुरीपुर की तरफ चल दिए।जैसे ही वह दिबियापुर रोड पर द्विवेदी गेस्ट हाउस के सामने पहुंचे। बीच सड़क पर खड़े एक सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। सांड़ की सींग उनके पेट में घुस गई जिससे वो गिरकर घायल हो गए। राहगीरों व साथ में मौजूद युवक ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने नाजुक हालत देख रेफर कर दिया। सूचना पर रात करीब 11 बजे परिजन पहुंचे और उन्हें एंबुलेंस से ले जाने की तैयारी कर रहे थे, उनकी मौत हो गई।
पीएम व सीएम के संदेशों के बावजूद संवेदनाएं जिंदा नहीं हो रही हैं। सींग लगने से तड़प रहे युवक को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उनके साथ कोई परिजन न होने से वह तड़पता रहा। किसी डॉक्टर या कर्मचारी की संवेदना नहीं जगी कि उसे जिला अस्पताल तक पहुंचाया जाए। यही कारण है कि करीब तीन घंटे तक तड़पने के बाद जब परिजन पहुंचे, तब तक उनकी सांसे थम गईं। यहीं नहीं बाइक पर बमुरीपुर के लिए बैठा युवक भी तमाशबीन बना रहा। अजनबी होने से वह घायलावस्था में उसे लेकर अस्पताल तो पहुंचा लेकिन उसको जिला अस्पताल तक ले जाने की जहमत उसने भी नहीं उठाई।छुट्टा गोवंश ने एक युवक की जान ले ली।
मंगलवार रात को बाइक से जा रहे युवक पर गोवंश ने हमला कर दिया। पेट में सींग मारने से वो घायल हो गया। बाइक पर साथ आए परिचित ने भी मदद नहीं की। अकेले होने की वजह अस्पताल में वो करीब तीन घंटे तक तड़पता रहा। सूचना पर आए परिजन उन्हें एंबुलेंस से ले जाने की तैयारी में थे, तभी उनकी सांसें उखड़ गईं।इस पर अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की।शव को पोस्टमार्टम को भेजा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































