उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कंचौसी से सटे बिझाई में राजकीय हाईस्कूल में टेबल टेनिस में महारत हासिल कर रहे छह खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे। सभी खिलाड़ी स्कूल में इसकी प्रैक्टिस कर रहे हैं।स्कूल के सहायक अध्यापक भूपदीप सिंह ने बताया कि चार बच्चे उनके स्कूल के हैं। जबकि दो छात्राएं दिबियापुर वैदिक इंटर कॉलेज की हैं। छात्राएं रोजाना 10 किमी. दूर बिझाई स्कूल आकर प्रैक्टिस कर रही हैं।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे ये खिलाड़ी
-वर्तिका राजपूत एवं आरती, वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर, अंडर-19 बालिका वर्ग, अंशिका, राजकीय हाईस्कूल बिझाई, अंडर-19 बालिका वर्ग, अक्षय कुमार-अंडर-19 बालक वर्ग, विशाल कुमार एवं उमंग बाबू अंडर-17 बालक वर्ग।
ये छह बच्चे बरेली में नौ से 11 सितंबर को होने जा रही राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। अगले माह बरेली में होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी का चयन हुआ है। टेबल टेनिस में बिझाई राजकीय स्कूल की टीम विजेता है। मंडल में भी बालक-बालिका वर्ग अंडर-19 में छात्र-छात्राएं मेडल जीत चुके हैं। अब उन्हें राज्य स्तर पर अपने हुनर का लोहा मनवाना है। उनकी तैयारी विधिवत चल रही है। उम्मीद है कि सभी बच्चे प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।


































