उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में वर्षों से औरैया-कन्नौज मार्ग के सहार-बिधूना तिराहे पर बारिश से जलभराव की स्थिति बनी रहती है। दुकानदारों व स्थानीय लोगों के अनुसार इसका मुख्य कारण पूरब दिशा में बनी नाली का गंदगी से भर जाना है। इस कारण बारिश का पानी नहीं निकल पाता है। इस समस्या की जानकारी कई बार विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन समाधान की जगह लोक निर्माण विभाग ने अब मकानों के सामने ही खोदाई कर दी।सहार। लंबे समय से जर्जर सड़क व जलभराव की समस्या के समाधान के लिए रविवार को पीडब्ल्यूडी की टीम कस्बे में पहुंची। टीम ने जेसीबी से सड़क किनारे सफाई शुरू की तो स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया। उन्होंने नाला सफाई की मांग की।
उधर, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता आकिल कुरैशी व एई दिनेश कुमार ने बताया कि फिलहाल सड़क किनारे पटरी की सफाई कराई जा रही है। ताकि सड़क को बराबर किया जा सके। साथ ही, आगे चलकर नई नाली का निर्माण कार्य भी कराया जाएगा। जिससे मुख्य सड़क पर जलभराव न हो सके।दुकानदारों का कहना है कि उनके मकानों के सामने न तो नाली है और न ही पानी का निकास है। पानी मकान के पीछे तालाब में जाता है। ऐसे में वहां खोदाई करना समझ से परे है।


































