औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे तीन चोरो ने एक महिला को अपना शिकार बनाया बेरोजगारी का चलते चोरी की घटनाए दिनोदिन बढ़ती ही जा रही हे चोरो के हाथ मे इतनी सफाई हे की सामने वाले को पता ही नहीं चलता की उनके साथ फ़्रौड हो रहा हे जब सब चला जाता हे तब पता चलता हे पीड़ित महिला बिधुना की हे तीन चोरो ने 17 लाख के जेवर पर किए हे कस्बा की नवीन बस्ती पश्चिमी भर्थना रोड निवासी कुसमा देवी पत्नी सुरेश यादव ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5ः15 बजे वह अपने घर से सड़क पार करके दूसरे मकान के पास दूध लेने जा रही थी। तभी बाइक सवार तीन टप्पेबाज साधु वेश में आए और उन्हें रोक लिया। अपनी बातों में बहलार बाइक सवारों ने उसके गले से चेन व कान से कुंडल उतरवा लिए।
यहां तक कि बातों-बातों में महिला से घर जाकर रखे धन को लाने के लिए तैयार कर लिया। जिस पर पीड़िता घर जाकर कमरे में रखे पुत्र वधू के जेवर के साथ में दो लाख की नकदी भी ले आई। बाइक सवार महिला से रुपये व जेवर लेकर फरार हो गए। टप्पेबाजों ने महिला को एक कागज में कुछ सामग्री देकर घर पहुंचकर खोलने को कहा। घर पहुंचकर जब महिला ने कागज को खोलकर देखा, तो उसमें पत्थर और लाल धागा निकला। जिसे देख पीड़िता को अपने साथ टप्पेबाजी होने की जानकारी हुई। पीड़िता ने तकरीबन 17 लाख के गहने पार होने की बात कही।
सूचना पर सीओ अशोक कुमार सिंह व कोतवाल श्रीकेश भारती मौके पर पहुंचे। पीड़िता से पूछताछ की। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला के साथ बाइक सवार तीन लोगों ने टप्पेबाजी करते हुए जेवर व नकदी पार की है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही
where-is-auraiya/
			





















		    











