उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर। जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सखी संगिनी ने हरियाली तीज का पर्व मनाया। ग्रुप की अध्यक्ष चांदनी गुप्ता के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सखियों ने एक-दूसरे को शृंगार का सामान भेंट किया। इस अवसर पर सुधा भारतीय, अर्चना वर्मा, सपना शर्मा, चांदनी गुप्ता, गीता पोरवाल, सुनीता पोरवाल, सुजाता पोरवाल व निकिता अग्रवाल मौजूद रहीं कार्यक्रम में सावन गीत और कजरी गाने के साथ ही सदस्यों ने नृत्य भी किया।
को ऑर्डिनेटर पूनम पुरवार, प्रीति पोरवाल व अर्चना पोरवाल ने सदस्यों को मिलकर पारंपरिक त्योहार मनाने की अपील की।बड़े ही धूमधाम से हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया


































