उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कानपुर-इटावा हाईवे पर दयालपुर ओवरब्रिज से पहले कांवड़ियों के डीसीएम में ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी थी।हादसे में जनपद जालौन थाना माधवगढ़ के गांव मेंघनी निवासी साकेत, कुलदीप, विवेक, नीलेश, सलिल, गोपाल, अंशुल, मोहित घायल हो गए। उन्हें चिचौली स्थित मेडिकल काॅलेज ले जाया गया। वहां से कुलदीप, विवेक, अंशुल, मोहित को सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। इधर, आक्रोशित उनके साथियों ने टक्कर मारने वाले ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए हाईवे पर जाम दिया था।
वहीं, ट्रक चालक राहुल को पकड़कर पीट दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व चालक को पकड़ लिया था। कोतवाल व सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह की आक्रोशित भीड़ से तीखी नोकझोंक हो गई थी। ट्रक चालक फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर गांव कुरसम निवासी राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।हाईवे पर कांवड़ियों के डीसीएम में टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सोमवार सुबह करीब पांच बजे ट्रक की टक्कर से डीसीएम सवार आठ कांवड़िये घायल हो गए थे।
इनमें से चार को गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया गया था। मौके पर पुलिस व कांवड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई थी।कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि जालौन के थाना व गांव रामपुरा निवासी शिवकुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











