उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद (औरैया)। सड़क हादसे में तीन साल की बच्ची की मौत के मामले में मां के ताऊ की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर के गांव जल्लापुर निवासी हरिशंकर की पत्नी प्रियंका तीन वर्षीय बेटी बेटी कृषिका के साथ शनिवार को रक्षाबंधन पर फफूंद के गांव मीरगावा आने के लिए घर से निकली थीं। ऑटो से वह फफूंद कस्बे के अछल्दा चौराहे पहुंची थीं।ऑटो से उतरकर प्रियंका अपने भाई गगन रोड पर दुकान से मिठाई खरीदने लगे थी।
इसी दौरान मासूम बेटी रोड पर पहुंच गई। तभी पाता प्लांट से प्लास्टिक का दाना लेकर आए ट्रक चालक ने बच्ची को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी।हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया था, हालांकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया था। देर रात प्रियंका के ताऊ गोविंद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मासूम के शव काे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजन शव गांव ले गए। वहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना प्रभाका इंतजार करने लगीं।
शाम करीब सात बजे भाई वहां पहुंचा तो प्रियंका अछल्दारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चालक की तलाश की जा रही है। जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद परिजन मासूम का शव कानपुर देहात ले गए। वहां उसका अंतिम संस्कार किया। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































