उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के ईदगाह समेत 84 मस्जिदों में शनिवार को नमाजियों ने बकरीद की नमाज अदा की और अमन चैन की दुआएं मांगीं। शनिवार सुबह सात बजे यमुना रोड स्थित जमालशाह में बकरीद की नमाज के लिए हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचने लगे थे।इसी बीच सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, लालजी शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार गौतम, ओम प्रकाश ओझा के साथ पहुंचे।
जमालशाह स्थित ईदगाह में सपाइयों ने गले मिलकर लोगों को मुबारकबाद दी।बकरीद के घरों में बने लजीज व्यंजन तैयार किए गए।सपा जिलाध्यक्ष व अन्य नेताओं ने खानपुर, बाबरपुर व अजीतमल भी पहुंचे। सपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इरशाद खान, नूरुद्दीन मंसूरी एवं इलयास सिद्दीकी के आवास पर भी पहुंचे। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता की ओर से जमालशाह गेट के बाहर कैंप लगाया गया।इस बीच डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिजित आर शंकर, एडीएम, एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर, कोतवाली प्रभारी व तहसीलदार भी जमालशाह पहुंचे।
इसके अलावा रुरुगंज, कुदरकोट, सहार, बिधूना, सहायल, मुरादगंज, अयाना, एरवाकटरा समेत आदि ग्रामीण इलाकों में लोगों ने नमाज अदा कर लोगों को मुबारकबाद दी।प्रशासनिक व पुलिस अफसरों समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने ईदगाह पहुंचकर मौलानाओं को बकरीद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा।


































