उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रुरुगंज (औरैया)। पुरवा भरामल-देवराय तक अधूरी सड़क गड्ढे हो गए हैं, इसे लेकर लोग परेशान हैं। करीब नौ किमी. लंबे संपर्क मार्ग के निर्माण के दौरान आबादी वाले हिस्से में 450 मीटर सड़क छोड़ दी गई है। इससे लोगों को आवागमन में दुश्वारी हो रही है।बताया गया था कि दोनों जगहों पर सीसी रोड व दोनों तरफ नालियों का एस्टीमेट बनाकर भेजा गया, लेकिन अब एस्टीमेट स्वीकृत नहीं हुआ। ऐसे में करीब 450 मीटर अधूरे मार्ग पर राहगीरों व छात्र-छात्राओं को आवागमन में दुश्वारी हो रही है। ग्रामीण शिवमंगल सिंह राजपूत ने बताया कि रुरुगंज तिराहे पर करीब 200 मीटर की सीसी रोड खराब है।
कई बार नेताओं व उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। रुरुकला निवासी कुलदीप यादव ने बताया कि 15 माह बीतने के बाद भी अधिकारियों ने सुध नहीं ली। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है।पीडब्ल्यूडी के जेई आकिल कुरैशी ने बताया कि टेंडर प्रकिया पूरी हो गई है। इसी सप्ताह काम शुरू करा दिया जाएगा। सीसी रोड के दोनों तरफ नालियों के निर्माण पर 40 लाख की लागत आएगी।लोगों ने सड़क निर्माण की मांग की है। करीब 15 माह पहले 50 लाख के बजट से नौ किलोमीटर सड़क बनवाई गई थी। इसमें रुरुगंज व रुरुकला में आबादी वाले भाग को छोड़ दिया गया था।
			





















		    











