उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कल यानि 19 मार्च को बिधूना के तहसीलदार की गाड़ी से दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी थी उस गाड़ी के चालक को पुलिस पहचानने से इनकार कर रही है क्या ऐसा हो सकता है या फिर पुलिस उसे बचने का प्रयास कर रही है तहसीलदार के वाहन की टक्कर से मंगलवार की शाम को 12 साल के बालक सनी की मौत हो गई थी। बता दें कि मंगलवार शाम को सनी अपनी बहन भूमिका व मां रूबी के साथ ककोर बुजुर्ग में राशन डीलर के यहां राशन लेने गया था। वहां सड़क पार करने के दौरान बिधूना तहसीलदार के वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई थी। गुस्साए परिजन ने जाम लगाने का प्रयास किया था मगर अधिकारियों ने उन्हें शांत करवाया। इधर, बालक के पिता ने तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा के वाहन चालक के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बुधवार सुबह 11 बजे सीओ सदर एमपी सिंह, सीओ बिधूना भरत पासवान सहित कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में सनी (12) का पोस्टमार्टम करवाया गया। 11 बजकर 30 मिनट पर परिजन शव लेकर गांव हरि का पुर्वा के लिए निकले। दोपहर 12 बजे शव गांव पहुंचने पर परिजन रोने लगे। बालक के पिता रंजीत कुमार, मां रूबी, बहन भूमिका बेसुध हो गईं।
मां बार-बार कह रही थी कि उनकी आंखों के सामने उनका लाल चला गया, अब वह जीवित रहकर क्या करेगी। इकलौते बेटे का शव देख माता-पिता बेसुध हो गए। परिजनों ने दोपहर में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, परिजनों ने दोपहर दो बजे के करीब औरैया के शेरगढ़ स्थित यमुना घाट पर सनी का अंतिम संस्कार किया।
			





















		    











