उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव की विधवा ने गांव के प्रधान पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण किया और एक लाख रुपये भी ठग लिए।इसमें पीड़िता ने आरोप लगाया कि गांव के प्रधान ने आंगनबाड़ी में नौकरी दिलवाने के नाम पर कई महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया। नौकरी न मिलने पर उसने प्रधान को उलाहना दिया।
इस पर प्रधान ने अफसरों को देने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। उसने कर्ज लेकर एक लाख रुपये प्रधान को दे दिए। इसके बाद भी प्रधान उसे गुमराह कर रहा। कई बार पीड़िता ने दिए गए एक लाख रुपये वापस मांगे तो उसने अभद्रता कर उसे भगा दिया। पीड़िता ने दो मई को डीएम को शिकायती पत्र दिया। मामले में डीएम ने एसओ को जांच के निर्देश दिए हैं।


































