उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में नोडल अधिकारी गुर्राला श्रीनिवासुलु को बैठक में जिलाधिकारी डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 44 लाख 29 हजार 600 पौधे लगाने का लक्ष्य है। नौ जुलाई को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम है। 15 अगस्त तक पौधे लगाए जाएंगे। विभिन्न अवसरों/ स्थलों पर अमृत वन, अटल वन, सौर्य वन, एकता वन, त्रिवेणी वन, रक्षा वन आदि स्थापित होंगे।सभी अधिकारियों को रोपित पौधों की फोटोग्राफी के साथ-साथ टैगिंग कराने के निर्देश दिए।
औरैया। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सचिव सचिवालय प्रशासन/ जनपद नोडल अधिकारी ने पौधारोपण महाभियान की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार लक्ष्य व पौधे उठान की जानकारी करने के साथ पौधाराेपण में सभी को प्रेरित कर सहयोग लेने को कहा। इससे अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण हो सके।कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी सीपी सिंह ने विभागवार पौधारोपण लक्ष्य की जानकारी दी।
नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर आदि के साथ शेरपुर सरैया स्थित निर्माणाधीन रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। सीडीओ संत कुमार, एडीएम महेंद्र पाल सिंह, सीएमओ डॉ.सुरेंद्र कुमार, एसडीएम आदि मौजूद रहे।


































