उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित अभ्युदय कोचिंग का दायरा अब हाई क्वालिटी कोचिंग की ओर बढ़ गया है।जरूरतमंद युवाओं को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था तिलक महाविद्यालय में चल रही है। इसमें 400 से ज्यादा युवा कोचिंग ले रहे हैं।एनडीए, नीट, यूपीएससी, पुलिस, रेलवे के लिए एक सितंबर से मॉक टेस्ट शुरू होने जा रहे हैं। इस व्यवस्था के लिए शिक्षकों ने पेपरसेट तैयार किए हैं। समय अवधि भी परीक्षा की तरह निर्धारित किया गया है। प्रत्येक शनिवार को ये मॉक टेस्ट होंगे।
जबकि रविवार को इसका मूल्यांकन जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर युवा स्वयं का आकलन कर सकेंगे। अभ्युदय कोचिंग के कोर्स कोऑर्डिनेटर शोभित द्विवेदी ने बताया कि यूपी पीसीएस प्री का मॉक टेस्ट शुरू हो गया है। अन्य बैच के लिए एक सितंबर से यह सुविधा शुरू हो जाएगी।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को और पुख्ता बनाने के लिए कोचिंग में मॉक टेस्ट की सुविधा भी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत यूपी पीसीएस प्री बैच के साथ की गई है। इस मॉक टेस्ट में जिले का कोई भी युवा हिस्सा ले सकता है। इसके लिए उसे किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।
			





















		    











