उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक विचित्र पहल सेवा समिति की महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप की शुक्रवार क्रॉनिक अकादमी में बैठक हुई।बैठक में सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई ने बताया कि आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष 27 जून को शोभायात्रा वृंदावन के मशहूर कलाकारों की झांकी व नृत्य के साथ नगर भ्रमण के लिए धूमधाम से निकाली जाएगी।
समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा को यादगार बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं। बैठक में लक्ष्मी गुप्ता, मधु शर्मा, एकता गुप्ता, सीता पोरवाल, दामिनी गुप्ता, मंगला शुक्ला, अर्चना विश्नोई, पूजा पोरवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे इसमें भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकालने को लेकर रणनीति बनाई गई। बताया गया कि शोभायात्रा 27 जून को निकलेगी।


































