उत्तर प्रदेश के`औरैया जिले में अजीतमल थाना क्षेत्र के गांव में मिटटी खनन मामले में टीम ने एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर को सीज किया तथा उक्त खनन अनुमति को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गये जेसीबी मशीन सहित ट्रैक्टर को पुलिस के सुपुर्द किया। गांव पचदेवरा में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर खनन अधिकारी, राजस्व विभाग व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। टीम ने गाटा संख्या 76 व गाटा संख्या 187 झ में खनन करते पाया। दोनों स्थलों की रॉयल्टी/ अनुमति दिखाई गई,
जांच में यह पाया गया कि गाटा संख्या 187 झ से संबंधित अनुमति की मिट्टी स्वीकृत भट्टे पर ही डाली जा रही थी। जबकि गाटा संख्या 76 की रॉयल्टी, अनुमति की मिट्टी स्वीकृत भट्टे पर न डालकर इटावा के गांव महेवा के पंचशील होटल के बगल में नवनिर्मित पेट्रोल पंप पर डाली जा रही थी। अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र में खनन अधिकारी, राजस्व व पुलिस ने मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर सीज करने की कार्रवाई की। मिटटी खनन की सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई को गई हे, फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।


































