उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सोमवार को तहसील सभागार में हुए समाधान दिवस में डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व एसपी अभिजित आर शंकर ने जन शिकायतें सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को 15 दिन में शिकायतों के पारदर्शी निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान सराय अमिलिया गांधीनगर निवासी शिवेंद्र सिंह ने शिकायती पत्र दिया।इसमें बताया कि 11 महीने पहले हाई वोल्टेज आने से हाथीराजन क्षेत्र के पास स्थित सभी मकानों की वायरिंग व विद्युत मीटर सहित अन्य उपकरण जल गए थे। मोहल्ले के लोग जले हुए विद्युत मीटर बदलने को लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन विभाग ने मीटर नहीं बदले।
इस पर डीएम ने एक्सईएन विद्युत को दो दिनों के अंदर जले मीटर बदलने के निर्देश दिए। आर्य नगर निवासी राकेश पोरवाल ने पड़ोसी द्वारा दरवाजे के सामने बाइक और चार पहिया वाहन खड़ा करने और मना करने पर गाली गलौज करने की शिकायत की। इस पर एसपी ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 97 शिकायती पत्र दिए गए। आठ का मौके पर समाधान कर दिया गया।
अजीतमल। संपूर्ण समाधान दिवस में हाई वोल्टेज से 11 महीने पहले फुंके बिजली मीटर न बदलने की शिकायत पर डीएम ने नाराजगी जताई।समाधान दिवस में एसडीएम निखिल राजपूत, एसडीएम राजस्व अरसला नाज, सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी सीपी सिंह, तहसीलदार अविनाश कुमार व सीओ एमपी सिंह समेत विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


































