उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का उत्सव पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर के कई आश्रमों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गुरु पंरपरा के साथ गुरु पूजन किया। गायत्री कुंज में श्रद्धालुओं ने नौ कुंडीय महायज्ञ में आहुतियां दीं। बाद में भंडारे में प्रसाद खाया।फफूंद रोड स्थित उमा प्रेम सत्संग आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन देशभर से आए भक्तों ने गुरु पूजन किया।
आचार्य मनोज अवस्थी ने श्रद्धालुओं को प्रवचन देकर सत्संग व मानव कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर आयोजित हवन में आहूतियां देकर जन कल्याण की कामना की गई।ओम नगर स्थित ओम नमः शिवाय धाम मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता के साथ संपन्न हुआ। आचार्य सतीश अवस्थी की उपस्थिति में भक्तों ने गुरु पूजन कर गुरु दीक्षा ली। बाद में आयोजित भंडारे में लोगों ने प्रसाद खाया। आयोजक आशु महाराज ने भक्तजनों को गुरु महिमा का महत्व बताया।
देवकली मंदिर के सामने स्थित आनंदम कृपाधाम लड्डू गोपाल मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आचार्य अकुंश तिवारी ने दूर-दूर से आए शिष्यों को गुरु का महत्व समझाया। आश्रम में लड्डू गोपाल के भजन कीर्तन हुए। बाद में भंडारा में लोगों ने प्रसाद छका।इस दौरान प्रसाद वितरण व भंडारे का भी आयोजन किया गया। आर्यनगर स्थित गायत्री कुंज में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर हवन में आहूतियां देकर श्रद्धालुओं ने मानव कल्याण की कामना की। इस मौके पर आचार्य प्रदीप ने बताया कि सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ। पूजन कार्यक्रम के साथ प्रसाद वितरण किया गया।
			





















		    











