उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अटसू। भूसा लेकर जा रही एक पिकअप बुधवार को पलट गई। हादसे में वहां से निकल रहे पांच लोग उसमें दब गए। गोशाला के केयर टेकर व प्रधान ने सभी सकुशल बाहर निकाल लिया। इससे उनकी जान बच गई।गांव सराय टड़वा स्थित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल में भूसा ले जा रही पिकअप गोशाला के पास पलट गई। इससे उझियानी बकेबर निवासी मनोज कुमार, वीर सिंह, सूरज, साजन व बॉबी दब गए।
यह देख गोशाला के केयरटेकर व प्रधान ने भागकर दबे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला। इससे बड़ा हादसा बच गया।प्रधान उदय राठौर ने बताया कि उझियानी से 35 क्विंटल भूसा आ रहा था। गोशाला से 100 मीटर पहले पिकअप पलट गई। जिसमें पांच लोग दब गए थे, जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है

































