उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर। सीएचसी में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसमें सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सहार व अछल्दा को छोड़कर जिले के सभी ब्लाॅकों में इस अभियान की शुरुआत हुई है।इनको शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए डीईसी की 26 लाख 28 हजार और एल्बेंडाजॉल की 9 लाख 44 हजार टेबलेट की आवश्यकता होगी। जनपद में अब तक 1043 लिम्फोडिमा व 294 हाइड्रोसी के रोगियों को चिह्नित किया गया है। आबादी को 1079 स्वास्थ्य टीमों के माध्यम से बूथ एवं घर-घर जाकर दवाओं का सेवन कराया जाएगा। इसके पर्यवेक्षण के लिए 191 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। सभी ब्लाॅकों में एक-एक रैपिड रिस्पांस टीम लगाई गई है।
सीएमओ ने बताया कि सहार व अछल्दा ब्लॉक में एमडीए कार्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है। इन ब्लॉकों में एनडीडी कार्यक्रम 11 अगस्त को चलाया जाएगा। इसमें दो वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व युवाआें को सरकारी व निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाई जाएगी। नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में एल्बेंडाजॉल टेबलेट खिलाई जाती है। यह बच्चों में होने वाले कृमि रोग का उपचार करता है। इसमें दो वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को घर-घर डीईसी तथा एल्बेंडाजॉल दवा खिलाई जाएगी। रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन राघव मिश्रा व सीएमओ ने किया। सीएमओ ने बताया कि अभियान में जनपद की कुल आबादी 10 लाख 40 हजार 685 है।


































