उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अछल्दा रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग 13बी पर गुरुवार शाम एक महिला आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थी। रेलकर्मी ने उन्हें ट्रैक से हटाकर उनकी जान बचाई थी।जनपद कन्नौज थाना सौरिख के गांव करना राजपुर निवासी 65 वर्षीय मालती देवी पत्नी जसवंत सिंह के घर काफी दिनों से कलह मची थी। आरोप है कि बेटा-बहू उन्हें परेशान कर रहे हैं। इससे तंग आकर वह घर से ऑटो से अछल्दा कस्बा पहुंची। इसके बाद वहां से सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गईं और ट्रैक के बीचोबीच खड़ी हो गंई।
अछल्दा स्टेशन पर एसएनटी विभाग में तैनात कर्मी सचिन की नजर उन पर पड़ी। तत्काल वह महिला के पास पहुंचा और उन्हें ट्रैक से हटाते हुए पुलिस को सूचना दी। आरपीएफ पुलिसकर्मी राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। महिला से पूछताछ के बाद उन्हें थाना पुलिस को सौंप दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक अछल्दा रमेश सिंह का कहना है कि महिला ने पूछताछ में बताया कि बेटा व बहू परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अछल्दा के गांव गद्देयन से महिला के भतीजे जितेंद्र कुमार को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
			





















		    











