उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बेला थाना क्षेत्र के गांव स्थित एक गुमटी के पीछे तीन महिलाएं गर्भवती का प्रसव करवाती दिख रहीं हैं। अछल्दा ब्लॉक के शाहूपुर निवासी आरिफ ने बताया कि बुधवार शाम को पत्नी रुखसार को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी। इस पर वह पत्नी को लेकर मातृ-शिशु अस्पताल पहुंचा था। वहां स्टाफ ने पत्नी का प्रसव नहीं करवाया और दूसरी जगह ले जाने के लिए कहने लगे। इस पर वह पत्नी को लेकर दूसरे अस्पताल जा रहा था। रास्ते में पत्नी का दर्द बढ़ने पर परिजन गुमटी के पीछे ले गए। इसी बीच उसका प्रसव हो गया। पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। दोनों घर पर सुरक्षित हैं। प्रसूता के पति ने मातृ-शिशु अस्पताल में तैनात स्टाफ पर इलाज न करने का आरोप लगाया।
वहीं, अस्पताल के स्टाफ के अनुसार महिला के शरीर में खून की कमी के चलते सैफई या तिर्वा ले जाने की सलाह दी गई थी। बिधूना। कस्बा की बेला रोड पर रखी एक गुमटी के पीछे बुधवार को परिजनों ने महिला का प्रसव करवाया।क्योकि प्रसूता की हालत अस्पताल जाने तक की थी ही नहीं इसीलिए साथ की महिलाओ ने जगह देख एक गुमटी के पीछे प्रसव कराना उचित समझा फ़िलहाल जच्चा बच्चा दोनों ठीक है


































