उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अटसू। कस्बा के मुख्य मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण से रोजाना जाम लगता है। शाम होते ही फास्टफूड की दुकानें फुटपाथ पर सज जाती हैं। इससे वहां पर जाम की समस्या और भी गंभीर हो जाती है। लोग जाम में फंसकर हलकान होते हैं। फिर भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।बाबरपुर-अजीतमल नगर पंचायत की चेयरमैन आशा चक का कहना है कि अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों से बात की जाएगी। जहां भी सड़क पर दुकान लगाई जा रही हैं। उनके खिलाफ चेतावनी के बाद कार्रवाई की जाएगी।
अजीतमल तिराहा से लेकर सी ओ कार्यालय, ब्लॉक रोड, बाबरपुर तिराहा, फफूंद रोड किनारे दुकानदारों ने फुटपाथ छोड़िये सड़क पर कब्जा कर रखा है। इससे लोग रोजाना जाम लगने से परेशान होते हैं। कई जगहों पर व्यापारियों ने सड़क पर लकड़ी के तख्त, लोहे की सीढ़ियां रखकर अतिक्रमण कर लिया है। जबकि कई जगहों पर लोग सड़क पर की मकान निर्माण की सामग्री डाल देते। जो जाम का कारण बनते हैं।
बुधवार को मुख्य मार्ग पर दोपहर को जाम में स्कूली बस व एंबुलेंस बस गई। जिससे बच्चे व मरीज को परेशान होना पड़ा। करीब एक घंट लगा जाम मशक्कत के बाद खुल सका। सीओ अजीतमल महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कस्बे में प्रमुख जगहों पर पुलिस की ड्यूटी बढ़ाई जाएगी। किसी भी हालत में कस्बे में जाम न लगे, ऐसे पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं।


































