उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में औरैया। कोतवाली क्षेत्र के गांव इगुठिया निवासी बाबूलाल की पत्नी सोमवती (60) शुक्रवार सुबह बकरियां चराने खेत गई थीं। करीब दो घंटे बाद गांव के एक व्यक्ति ने घर आकर बताया कि सोमवती खेत पर बेहोश पड़ी हैं।बहू पिंकी गई तो सोमवती वहां रामभरोसे शर्मा के बाजरे के खेत के किनारे पड़ी मिलीं। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति बाबूलाल ने बताया कि उनकी दो बेटियां और दो बेटे हैं।
बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़े बेटे रविंद्र की चार वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घर में छोटा बेटा बबलू और बहू पिंकी रहते हैं। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच की। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार किया। लिखा-पढ़ी कर पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































