उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में थाना क्षेत्र के गांव नियामतपुर निवासी उदयवीर गुर्जर खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके इकलौते बेटे शक्ति गुर्जर की शादी सात साल पहले काजल से हुई थी। उसकी छह वर्ष की पुत्री अवनी व तीन वर्ष का बेटा ओम है। परिजन के अनुसार शक्ति कोई काम नहीं करता है। बुधवार रात को शक्ति शराब के नशे में घर पहुंचा और पिता उदयवीर व पत्नी काजल को जान से मारने की धमकी देने लगा।अजीतमल। गांव नियामतपुर में बुधवार देर रात को युवक ने पत्नी से विवाद के बाद अवैध पिस्टल से खुद को गोली मार ली। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी अजीतमल ले गई, वहां डॉक्टर ने नाजुक हालत देख सैफई रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।इस पर उदयवीर बहू काजल को लेकर चचेरे भाई दलवीर गुर्जर के घर चले गए।
कुछ देर बाद शक्ति भी वहां पहुंच गया और पत्नी व पिता को बाहर निकलवाने को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। पत्नी व पिता के बाहर न निकले पर उसने दाहिनी ओर कनपटी के ऊपर पिस्टल से गोली मार ली। गोली सिर को पार कर दूसरी ओर निकल गई।इस पर परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी अजीतमल में भर्ती करवाया। वहां डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए सैफई रेफर कर दिया।कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसने शराब के नशे में खुद को गोली मारी है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































