उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल। गर्भवती महिला की मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। ये कार्रवाई मृतका के पिता की तहरीर पर की गई है। 21 जून को अस्पताल में लोडर में गर्भवती का शव रखा मिला था।इटावा जिले के बकेवर घुघसिना निवासी गिरजेश कुमार ने रविवार को अजीतमल पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि नौ नवंबर 2024 को बेटी रतन ज्योति का विवाह अजीतमल अलीपुर निवासी अंशू से किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे।
21 जून को गर्भवती बेटी के साथ पति अंशू और देवर अंकुर ने मारपीट की। बेटी ने फोन कर मायके में जानकारी दी थी। उनका आरोप है कि घटना वाले दिन ही शाम छह बजे बहन कुसमा ने फोन कर बताया था कि पति, देवर, ससुर बृजकिशोर, सास शशि व ननद अंकू ने रतन ज्योति की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया है।सूचना मिलने पर वह बेटी की ससुराल के लिए निकले। जहां अस्पताल में लोडर में उसका शव रखा मिला और ससुराली गायब थे। उधर, बेटी की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर हंगामा किया था पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच सीओ अजीतमल कर रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































