उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हापुड़ में लेखपाल की मौत के मामले में अजीतमल के लेखपालों ने तहसील में धरना-प्रदर्शन किया।राजस्व लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अमित तिवारी के नेतृत्व में तहसील के लेखपालों ने प्रदर्शन किया। लेखपालों ने कहा कि इस घटना से प्रदेश के लेखपाल आहत हैं।लेखपालों ने मांग की है कि जनपद हापुड़ की मिल्कीपुर तहसील के लेखपाल सुभाष के आश्रितों को आर्थिक सहायता व आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में तत्काल नियुक्त किया जाए।
आरोप लगाया कि लेखपाल अधिकारियों के व्यवहार से तनाव में था। इसकी जांच कराई जाए, ताकि परिजनों को न्याय मिल सके।सोमवार को उन्होंने निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।


































